नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों टेस्ट में टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाजी विराट कोहली मौजूद नहीं थे। तीसरे टेस्ट मैच की शुरूआत 15 फरवरी से होगी। ऐसे में एक फिर चर्चा शुरू हो गयी है कि, क्या विराट कोहली तीसरे टैस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। चयनकर्ताओं को अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा इसी सप्ताह करनी है। वहीं, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि चोटिल केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की चोट का एनसीए में उपचार चल रहा है। इन दोनों की वापसी संभव लग रही है। इनमें से एक के तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले 22 जनवरी को विराट हैदराबाद में टीम से जुड़े, लेकिन उसी दिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपने को पहले दो टेस्ट मैच के लिए अनुपलब्ध बताया। वह उसी दिन हैदराबाद से वापस लौट गए। बीसीसीआई ने इस संबंध में बयान भी जारी किया था। अभी भी यही माना जा रहा है कि निजी कारणों के चलते विराट अगले दो टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि, दो टेस्ट मैच में दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में अब तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है। भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर अपनी बढ़ बनाने की पूरी कोशिश करेगी।