नई दिल्ली। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को अपने पिता की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ने की इजाजत दे दी है। मुख्तार अंसारी की कब्र पर 10 अप्रैल को फातिहा पढ़ा जाएगा, जिसमें उसका बेटा अब्बास अंसारी भी शामिल होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि अब्बास अंसारी को पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उसके गाजीपुर स्थित घर ले जाया जाएगा। पुलिस हिरासत में ही अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल को वापस कासगंज जेल लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत
बता दें कि, जेल में बंद मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की शाम को दिल का दौरा पड़ने से बांदा के अस्पताल में मौत हो गई थी। हालांकि, मुख्तार अंसारी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे।