लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहली बार अपने मंत्रियों के साथ बैठक किए। इस बैठक में उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्रियों को अपने अपने विभागों के कामों में तेजी लाने की बात कही। हालांकि, इस बैठक में सभी मंत्री शामिल हुए पर दोनों डिप्टी सीएम नहीं थे।
इस बैठक में सीएम योगी ने मंत्रियों के साथ उम्मीद के हिसाब से चुनाव नतीजे नहीं आने की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी जनता के बीच जाएं। इसके साथ ही काम मे तेजी लाई जाए। हर मंत्री अपने विभाग की कार्य योजना बना कर दे। योगी ने प्रभार वाले मंत्रियों को जिलों में जाकर समीक्षा करने को कहा। इस दौरान योगी ने सांसद बने मंत्रियों और विधायकों को बधाई दी।
शनिवार सुबह 11 बजे से लोकभवन में होने वाली बैठक में सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए। मुख्यमंत्री की इस बैठक में प्रदेश के कामकाज को लेकर मंथन किया। विभागों के काम में तेजी लाने और चुनाव के दौरान जनता से मिले फीडबैक के आधार पर समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा की। सीएम योगी ने इस दौरान मंत्रियों को जनता के बीच जाने को कहा। इस साथ कई और निर्देश दिए।