T20 world cup: टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। ये करिश्मा जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदाबाजी से हो सका और भारतीय टीम छह रनों से जीत गई। मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका। उन्होंने बताया कि लगातार विकेट खोने की वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 113 रन बना सकी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 3.50 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 14 रन खर्च किए और मैच का रुख भारत के हक में पलट दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि उनकी टीम से कहां गलती हुई। उन्होंने कहा, “हमने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में हमने लगातार विकेट खोए और बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स भी खेली। रणनीति सिंपल थी कि हम अपना नॉर्मल गेम खेलें। बस स्ट्राइक रोटेशन और कुछ बाउंड्री। लेकिन उस अवधि में हमने बहुत ज्यादा डॉट बॉल्स खेली। पुछल्ले बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती।”