नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि, मोदी जी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं, वो नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक़ मिले।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले – हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक-एक विस्तृत जाति जनगणना न हो जाए, आरक्षण पर से 50% की सीमा हटा कर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय न मिल जाए, जनगणना से प्राप्त जानकारी भविष्य की नीतियों का आधार न बन जाएं।
बहुजन विरोधी भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले – हम आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2024
हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक
– एक विस्तृत जाति जनगणना न हो जाए
– आरक्षण पर से 50% की सीमा हटा कर हर वर्ग को उनका हक़, हिस्सेदारी और न्याय न मिल जाए
– जनगणना से प्राप्त जानकारी भविष्य की नीतियों का… pic.twitter.com/nSlaErNKVh
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, मोदी जी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं, वो नहीं चाहते हैं कि बहुजनों को उनका हक़ मिले! मैं फिर से दोहराता हूं – मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बहुजनों को न्याय दिलाना ही मेरे जीवन का मिशन है।