Nayab Singh Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार शपथ ली है। इस दौरान 13 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे।
यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी।
इन्होंने ली मंत्री पद की शपथ
. अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली।
. किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली।
. राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
. महिपाल ढांडा ने ली मंत्री पद की शपथ।
. विपुल गोयल ने मंत्री पद की शपथ ली।
. अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्री पद की ली शपथ।
. रादाैर के विधायक श्याम सिंह राणा बने मंत्री।
. पूर्व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने मंत्री पद की शपथ ली।
. कृष्ण बेदी ने मंत्री पद की शपथ ली।
. श्रुति चाैधरी ने ली मंत्री पद की शपथ।