
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत हो गई। इसके बाद बाद घरवालों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। यह हंगामा रविवार को भी चला। इस घटना को लेकर अब विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है। नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए। पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।
उप्र की राजधानी में पिछले 16 दिनों में पुलिस ‘हिरासत में मौत (हत्या पढ़ा जाए)’ का दूसरा समाचार मिला है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 27, 2024
नाम बदलने में माहिर सरकार को अब ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ रख देना चाहिए।
पीड़ित परिवार की हर माँग पूरी की जाए, हम उनके साथ हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी सरकार को घेरा
इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए।
1. यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) October 27, 2024
इसके साथ ही आगे लिखा, इसके अलावा, यहाँ प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी।