पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार: परिवार और समर्थकों ने दी नम आंखों से विदाई, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को गुरुवार को उनके गृहनगर बारामती में अंतिम विदाई दी गई। एक दुखद विमान हादसे में उनके निधन के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है। अजित पवार का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में भारी संख्या में समर्थक अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे।

अंतिम संस्कार की रस्में दोपहर में शुरू हुईं। अजित पवार के बेटों, पार्थ और जय ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। जब उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा हुआ उनके गांव काटेवाड़ी से विद्या प्रतिष्ठान मैदान लाया गया। मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने “अजित दादा अमर रहें” के नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया।

अंतिम संस्कार से पहले अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
अंतिम संस्कार से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, सीएम देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी ने अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल भी मौजूद रहे। अमित शाह ने पार्थ पवार से बातचीत भी की।

Related Articles

Back to top button