अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है…इस पर विचार किया जाए :केसी त्यागी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। एनडीए एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। लोकसभा के इस चुनाव में विपक्ष अग्निवीर को बड़ा मुद्दा बनाया था। विपक्षी नेताओं का दावा था कि केंद्र में सरकार आते ही अग्निवीर योजना को समाप्त कर दिया जाएगा। विपक्षी नेताओं के इन वादों का असर उनकी सीटों की बढ़ोत्तरी में देखने को मिली। अब एनडीए की सहयोगी जेडीयू की तरफ से अग्निवीर योजना पर विचार करने की बात कही गयी है।

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी का अग्निवीर के मुद्दे पर बनाया है। उन्होंने कहा कि, अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।

बता दें कि, विपक्षी के नेता लगातार अग्निवीर योजना पर सवाल खड़े कर रहे थे। चुनाव बाद भी वो अग्निवीर योजना को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष के नेताओं का कहना था कि ये अग्निवरी योजना के खिलाफ हैं और अगर सरकार में आए तो इस समाप्त कर देंगे। वहीं, अब जेडीयू की तरफ से अग्निवीर योजना

Related Articles

Back to top button