सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया…रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने टेलीकॉम कंपनियों के बढ़ाए गए दाम पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि,
मोदी सरकार ने इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। साफ है कि तीनों कंपनियों ने सलाह कर सिर्फ 72 घंटे में सेलफोन चार्जेस बढ़ाने की घोषणा की।

मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 3 जुलाई, 2024 से इस देश में सेल फोन की दरें बढ़ा दी गईं। देश के 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का सेल फोन इस्तेमाल करते हैं। मोदी सरकार ने इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। हिंदुस्तान के सेल फोन मार्केट में सिर्फ तीन सेल फोन ऑपरेटर हैं।रिलांयस जियो-48 करोड़ यूजर्स, एयरटेल-39 करोड़ यूजर्स और वोडाफोन आइडिया- 22 करोड़ 37 लाख यूजर्स हैं। ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल फोन कंपनियां अपने हर सेल फोन कस्टमर से 152.55 पैसे प्रति माह कमाती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, 27 जून को रिलायंस जियो ने अपने रेट 12% से 27% बढ़ा दिए। 28 जून को एयरटेल ने अपने रेट 11% से 21% बढ़ा दिए। 29 जून को वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रेट 10% से 24% बढ़ा दिए। साफ है कि तीनों कंपनियों ने सलाह कर सिर्फ 72 घंटे में सेलफोन चार्जेस बढ़ाने की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button