Bahraich violence: बहराइच हिंसा के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस बीते दिनों से छापेमारी कर रही थी। अब पांच आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही जा रही है। वहीं, दो आरोपियों को मुठभेड़ में गोली लगने की बात कही जा रही है। उनके पैरों में गोली लगी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की। जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। आरोपियों के नाम मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिम हैं। बताया जा रहा है कि, आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बीच जिला अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। परिसर में चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल की तैनाती की गई है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि घायल होने वाले आरोपी मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिम हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि बहराइच के महाराजगंज में बीते दिनों दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया। मृतक युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।