नई दिल्ली। भारतीय टीम और प्राइम मिनिस्टर इलवेन के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला। टेस्ट में पारी की शुरुआत करने वाले रोहित ने वॉर्म अप में खुद को बल्लेबाजी क्रम में नीचे रखा, जिससे राहुल और यशस्वी की जोड़ी को दूसरे मैच से पहले पर्याप्त समय मिल सके। वहीं कप्तान ने इस फैसले से आगामी मैच के लिए होने वाली प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा हिंट भी दे दिया है।
कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ कैनबरा में वॉर्म अप के दूसरे दिन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। हालांकि रोहित ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्होंने अभ्यास मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए तीन रन बनाए। चार्ली एंडरसन ने उन्हें आउट किया। रोहित ने ओपनिंग ना करने का फैसला किया। टीम ने राहुल और यशस्वी पर भरोसा जताया और वॉर्म- अप में भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत की।
इसके बाद शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए। रोहित खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वह केएल राहुल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद क्रीज पर उतरे। वॉर्म अप में टीम के इस फैसले से यही पता चल रहा है कि रोहित दूसरे टेस्ट में चौथे नंबर पर ही बल्लेबाजी करेंगे, जबकि यशस्वी और राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।