Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेश हुए अंतरिम बजट की सराहना की है। उन्होंने इसे गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार पैदा करने वाला बजट करार दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस बजट की तारीफ की है। हालांकि, विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इस बजट को लेकर मोदी सरकार पर प्रहार किया गया है। अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने इस बजट को लेकर सरकार को घेरा है।
बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्स पर लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज प्रस्तुत अंतरिम बजट में ‘विकसित भारत’ का विजन, अंत्योदय का संकल्प और ‘नए भारत’ को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का ‘रोड मैप’ है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद।
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने ग़रीबों के लिए समर्पित विकसित भारत की गारंटी वाला स्वागत योग्य बजट प्रस्तुत किया है। सपा बहादुर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया हताशा का परिचायक है। ग़रीबों युवाओं महिलाओं किसानों की जय हो।
वहीं, शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा कि, केंद्र सरकार के इस बजट में सामाजिक न्याय, रोजगार और अन्नदाता किसानों के लिए कोई समावेशी दृष्टि नहीं है। कार्पोरेट हितों को बढ़ाने वाला यह बजट भारतीय जन मन के साथ एक धोखा और छलावा है। भाजपा सरकार का यह अंतरिम जनविरोधी बजट निश्चय ही उनका अंतिम बजट सिद्ध होगा।