कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-हमेशा जुमले बनाकर मांगते हैं वोट

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज जम्मू पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह प्रचार के समय बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, बाद में कह देते हैं कि ये तो चुनावी जुमले थे। BJP कह रही है कि 5 लाख नौकरी देंगे। ऐसे में सवाल है कि आप तो सरकार में हैं, तो फिर नौकरी क्यों नहीं दी। लेकिन कांग्रेस जो कहती है, वो करती है.. इसलिए हम 1 लाख पदों पर भर्ती करेंगे।

उन्होंने आगे कहा, जम्मू-कश्मीर में 35% बेरोजगारी है और 65% सरकारी पद यहां खाली हैं। BJP के पास बहुत समय था, उनके LG के पास पॉवर भी थीं, लेकिन उन्होंने खाली पद नहीं भरे। पहले यहां लोगों को 11 किलो अनाज मिलता था, BJP ने उसे काट करके 5 किलो कर दिया। कांग्रेस सरकार में आते ही खाली पदों को भरेगी और 11 किलो राशन देगी।

इसके साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा जुमले बनाते हैं और उन्हीं पर वोट मांगते हैं। हमने मनरेगा योजना शुरू की, देश के किसानों की कर्जमाफी की,जनता के लिए फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए, बेहतर शिक्षा के अवसर बनाए, गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश और जनता के लिए काम करती आई है।

उन्होंने आगे कहा, BJP के नेता राहुल गांधी जी के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देते हैं। नरेंद्र मोदी इनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लेते हैं, क्योंकि वो खुद डरते हैं। ये लोग आजादी के समय भी डर कर घर बैठ गए थे। लेकिन कांग्रेस को लोग डरे नहीं थे। आजादी के लिए लड़े, कुर्बानियां दीं और देश को आजादी दिलाई थी। आज भी कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

कांग्रेस अध्यख ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार आएगी तो…बिजली कटौती की किल्लत दूर करेंगे, युवाओं की मुश्किलों को भी खत्म करेंगे, ‘दरबार मूव’ को फिर से शुरु करेंगे…जम्मू-कश्मीर टूरिज्म पर निर्भर है, इसलिए यहां के टूरिज्म को बेहतर बनाएंगे ताकि लोगों का जीवन और अच्छा हो सके।

Related Articles

Back to top button