नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल रविवार को जनता की अदालत, छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली में लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, अब डबल इंजन की सरकारें जा रही हैं। इनका एक इंजन तो लोकसभा चुनाव में ही ख़राब हो गया था। अब एक-एक राज्य से दूसरा इंजन भी ख़राब हो रहा है। देश के लोगों को समझ में आ गया है कि डबल इंजन की सरकार का मतलब महंगाई और भ्रष्टाचार है। अब जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव होंगे तब भी ये कहेंगे कि डबल इंजन की सरकार बनवा दो, तब इनसे पूछना कि तुम्हें हरियाणा वालों ने दुत्कार कर क्यों निकाल दिया? मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है और वहां दो साल से आग लगी हुई है। ये पूरे देश में आग लगाना चाहते हैं। इसलिए आप लोग भी कह देना कि हमें नहीं चाहिए आपकी डबल इंजन की लूट वाली सरकार।
केजरीवल ने आगे कहा, आज दिल्ली की क़ानून व्यवस्था बहुत बुरे हाल में है। हर रोज़ हत्याएं हो रही हैं। गुंडों ने दिल्ली को अपना गढ़ बना लिया है। डॉक्टर और पुलिसकर्मी की हत्या की गई।
हफ़्ता वसूली के लिए व्यापारियों पर गोलियाँ चलाई जा रही हैं। लोगों को लूटा जा रहा है। आम आदमी आज घर से निकलने से डर रहा है। दिल्ली पुलिस और क़ानून व्यवस्था BJP की केंद्र सरकार के पास है। इनका काम दिल्ली की सुरक्षा करने का ही है लेकिन इनसे वो भी नहीं हो पा रहा है। ये बस दिल्ली के काम रोकने में जुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा, मैं जेल में था तो LG ने बस मार्शल हटा दिये, दवाइयां बंद करवा दी। LG कौन होता है दिल्ली की जनता के ख़िलाफ़ काम करने वाला? मैं आज क़सम खाकर जा रहा हूँ कि मैं दिल्ली की जनता को उनके अधिकार दिलाकर रहूंगा, दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवाकर रहूंगा, दिल्ली को LG से मुक्ति दिलाकर रहूंगा। साथ ही कहा, मैं दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानता हूं, उनके लिए मैंने काम किया तो क्या ग़लत किया? मैंने लोगों को मुफ़्त बिजली-पानी, बच्चों को अच्छी शिक्षा, अस्पतालों में फ़्री इलाज, महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा और बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा की रेवड़ी दी है और अब माताओं-बहनों को हर महीने ₹1,000 की रेवड़ी भी देने जा रहा हूं। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अगर यह मुफ़्त रेवड़ी है तो हां मैंने जनता को मुफ़्त की रेवड़ियां दी हैं।
मैंने जनता की दी हुई चीनी, तिल, घी और इलायची को मिलाकर एक हलवाई की तरह रेवड़ी बनाई और जनता को सौंप दी। मैंने तो जनता से तिल, घी और चीनी इकट्ठा करके रेवड़ी बनाकर जानता को सौंप दी लेकिन मोदी जी ने तो सारे देश की मिठाई की दुकान उठाकर अपने दोस्त को सौंप दी। मेरा गुनाह यही है कि मैंने मोदी जी के मित्र को दिल्ली की एक भी रेवड़ी नहीं लेने दी। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आप लोग कभी अहंकार मत करना और BJP वाले जो गुंडई और गाली-गलौज कर रहे हैं, उनसे भी ये कभी मत सीखना। हम राजनीति में जनता की सेवा करने आये थे और अंतिम सांस तक जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आप लोगों से कहना चाहूंगा कि चुनाव हार जाएंगे लेकिन कभी भी गाली-गलौज और बेईमानी मत करना। मैं आज बीजेपी को चुनौती देता हूं कि आप लोग नवंबर में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली के भी विधानसभा चुनाव कराकर दिखाओ। हम लड़ने के लिए तैयार हैं।