पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं…केशव मौर्य पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 से पहले प्रदेश का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव मौर्य अक्सर एक दूसरे पर तीखा हमला करते नजर आते रहते हैं। इस बीच केशव मौर्य के एक बयान पर सपा प्रमुख ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं।

दरअसल, सपा प्रमुख ने केशव मौर्य के एक बयान को शेयर किया है, जिसमें वो आगरा में कह रहे हैं सपा के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। इस पर अखिलेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि, पहले ये बताएं कि बीजेपी आपके संपर्क में है या नहीं। आप मेन लाइन में हैं या साइड लाइन हैं या आउट ऑफ़ लाइन हैं?

Related Articles

Back to top button