
Haryana Politics: हरियाणा में मंगलवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ। मनोहर लाल खट्टर ने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद आज शाम उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नायब सिंह सैनी के साथ पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
नायब सैनी सरकार में ये बने मंत्री
. कंवर पाल गुज्जर ने ली मंत्री पद की शपथ
. मूलचंद शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
. रणजीत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ
. जय प्रकाश दलाल ने ली मंत्री पद की शपथ
. बनवारी लाल ने ली मंत्री पद की शपथ
पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के नए सीएम और मंत्रिमंडल को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नायब सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। उनके मंत्रियों की टीम को हरियाणा के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।