टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे…यूपी में उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने पर अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज

UP By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है। इसको लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है: हारेंगे तो टालेंगे…

मतदान की तारीख आगे बढ़ने का ये बताया कारण
यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। अब 13 की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व होने की वजह से भाजपा, कांग्रेस सहित क्षेत्रीय दलों ने मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी जिस पर यह निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button