IPL 2024: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस काफी खराब फॉर्म से जूझ रही है। पांच बार की चैंपियन टीम के प्रदर्शन को लेकर इस बार फैंस काफी नाखुश दिखे और कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी सवाल दागे। मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। इन सबके बीच मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल खड़े किए गए हैं।
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 में 12 मैच खेलने के बाद पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर मौजूद है। टीम ने 4 मैच जीते हैं और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फ्रेंचाइजी द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की जिम्मेदारी देने का फैसला अच्छा नहीं गया। हार्दिक पांड्या को लगातार मैचों में हूटिंग का सामना करना पड़ा और इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, मुंबई इंडियंस के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने हाल ही में कोचिंग स्टाफ को बताया कि ड्रेसिंग रूम में चर्चा की कमी है और इसका कारण हार्दिक की नेतृत्व शैली है। मुंबई इंडियंस से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि ये लीडरशिप की दिक्कत नहीं है बल्कि समस्या ये है कि जो टीम पिछले 10 वर्षों से रोहित की कप्तानी की आदी थी, वह अभी भी कैप्टेंसी में हुए बदलाव के साथ तालमेल बिठा रही है।