नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों ईडी ने गिरफ्तार किया था। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों की तरफ से लगातार सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। अब झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंची और सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा, जैसी घटना 2 महीने पहले झारखंड में हुई थी दिल्ली में भी वैसा ही कुछ हुआ है… मैं सुनीता केजरीवाल से मिलकर उनका दुख दर्द बांटने आई थी। हमने मिलकर प्रण लिया है कि इस लड़ाई को हमें बहुत दूर तक लेकर जाना है। अरविंद केजरीवाल से साथ पूरा झारखंड रहेगा…आज उनके(सोनिया गांधी) के साथ मुलाकात होगी।
बता दें कि, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम की कुर्सी सौंप सकते हैं। हालांकि हेमंत के इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को नया मुख्यमंत्री बनाया गया। कुछ ऐसी ही अटकलें सुनीता केजरीवाल को लेकर लगाई जा रहीं हैं। दरअसल, सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब तक तीन बार सुनीता केजरीवाल उनकी ‘कुर्सी’ पर बैठकर लोगों से अपनी बात कह चुकी हैं। हालांकि खुद अरविंद केजरीवाल ने यह साफ-साफ कह दिया है कि वह सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे, भले ही जेल से सरकार चलानी पड़े।