सड़कों पर उतरे केजरीवाल भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा-उन्होंने मुझे जेल भेजकर दिल्ली के काम रोक दिए, उनका यही मक़सद था

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब सड़कों पर कामकाज को लेकर उतर आए हैं। गुरुवार को वो सड़क निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री आतिशी और मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि, सड़क से उन्होंने संभवतः उन्होंने दिल्लीवालों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि इस्तीफे के बावजूद वह अपने देखरेख में कामकाज कराते रहेंगे।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि वह दूसरी सड़कों का भी मुआयना करेंगे और दिल्ली के रुके हुए कामकाज को पूरा कराया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि पाइप लाइन बिछाए जाने की वजह से सड़क टूट गई थी और जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी और स्थानीय विधायक दिलीप पांडेय से बातचीत की। उनसे कई सवाल जवाब किए। आतिशी और दिलीप पांडेय पार्टी प्रमुख को ब्रीफ करते दिखे।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, उन्होंने मुझे जेल भेजकर दिल्ली के काम रोक दिए थे। सड़कें भी ख़राब हो गईं। उनका यही मक़सद था। आज मैंने मुख्यमंत्री आतिशी जी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क को भी जल्दी ठीक किया जाएगा, दिल्ली की बाक़ी सड़कों को भी जल्द ठीक कराया जाएगा। अब मैं वापस आ गया हूँ, दिल्ली के लोग चिंता ना करें। दिल्ली के सभी रूके हुए काम कराएँगे।

Related Articles

Back to top button