लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद एक बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। है। तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। मलबे से निकाले गए 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बिल्डिंग में दावा कंपनियों का गोदाम था।
जानकारी के अनुसार शहीद पथ से चंद कदम दूर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम को एक बिल्डिंग अचानक से भर भराकर गिर गई। माना जा रहा है कि बिल्डिंग के आसपास काफी तादाद में पानी भरा है। पानी भरे रहने के कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर पड़ गई। बिल्डिंग का रखरखाव भी लंबे समय से नहीं हो रहा था। इस वजह से बिल्डिंग गिरी है।
बिल्डिंग के मलबे में कार और ट्रक भी दब गए। इसके अलावा कई मजदूर भी मलबे में दब गए। बिल्डिंग गिरने के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव का काम शुरू किया।
वहीं, सीएम योगी ने इस घटना का संज्ञान लिया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।