अगस्त तक गिर सकती है मोदी सरकार, कार्यकर्ता रहें तैयार : लालू यादव

पटना। राजद ने शुक्रवार को अपना 28 वां स्थापना दिवस पार्टी के राज्य कार्यालय सहित राज्य के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया। पटना कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव को चांदी का मुकुट पहनाया गया। इस दौरान लालू यादव दावा किया कि केंद्र की एनडीए सरकार कमजोर है। अगस्त के बाद यह सरकार कभी भी गिर सकती है। कभी भी चुनाव कराये जा सकते हैं। इसलिए हमें पूरी तरह तैयार रहना है।

कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव कि हमलोगों ने पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है। तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई को लड़ेंगे। लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमज़ोर है और अगस्त तक गिर सकती है।

वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। 15 दिन में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं। सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जदयू के पास ही रहा है। बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।

Related Articles

Back to top button