नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस छीनना चाहते हैं आपका अधिकार…अमित शाह ने जमकर ​साधा निशाना

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ​अमित शाह ने ने आज से चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने जम्मू के पलौरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा।

अमित शाह ने कहा कि, आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है। जब से देश आजाद हुआ…पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा। पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है। पहली बार, पूरे जम्मू कश्मीर सूबे में प्रधानमंत्री नहीं बैठ सकता, प्रधानमंत्री एक ही होता है, जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की जनता चुन कर भेजती है और वो हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं।

उन्होंने आगे कहा, अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है। नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती है। ये अधिकार आप छीनने दोग? नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती है ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए। क्या आप इन क्षत्रों में आतंकवाद को फिर से आने दोगे?

नेशनल कांफेरेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे। क्या आप इससे सहमत हो? जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी में 40 हजार लोग मारे गए… ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे। मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती।

Related Articles

Back to top button