पटना। बिहार में बड़ा सियासी उल्टफेर हुआ है। यहां पर एक बार फिर से एनडीए की सरकार बन गयी है। आरजेडी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लिए हैं। 9वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। उनके अलावा, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।
बता दें कि, पहले की महागठबंधन की सरकार में जेडीयू के अलावा आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल शामिल थे। अब एक बार फिर से जेडीयू ने बीजेपी और एनडीए के अन्य दलों संग मिलकर सरकार बनाई है। अब बिहार में उनके ही नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से नई सरकार का गठन हुआ।
पीएम मोदी ने बिहार की एनडीए सरकार को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में बनी एनडीए सरकार को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि नई सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने लिखा कि, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।