PM Modi Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद आज नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में आज शाम 7:15 बजे नरेंद्र मोदी के शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके साथ ही मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। इस समारोह के लिए विदेशी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं, नरेंद्र मोदी के घर पर एनडीए नेताओं की एक बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने संभावित मंत्रियों को मंत्र दिया।
पीएम आवास पर हुई बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, सारे सांसद एक जैसे हैं। ईमानदारी पर ध्यान दें। गरीब लोगों और कार्यकर्ताओं पर विशेष ध्यान दें। कम से कम चार दिन मंत्रालय में काम करें और बाकी समय क्षेत्र में बिताएं। परिवार, रिश्तेदार को किसी पद पर नियुक्त ना करें।
यूपी के सांसद बन सकते हैं मंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश से राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद और पंकज चौधरी को भी मंत्री पद दिया जा सकता है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है।