Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को हुआ। भाजपा के आठ और सपा के तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। हालांकि, सपा के आधा दर्जन विधायकों ने बगावत कर दी। विधायकों की बगावत से सपा को बड़ा झटका लगा है। कहा जा रहा है कि, भाजपा के सभी आठों उम्मीदवारों का जीतना तय हैं।
इन सबके बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है। अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, ”हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है। अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है।”
मुख्य सचेतक पद से मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा
वहीं, सपा के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रत्याशी को वोट देने वाले सपा विधायक मनोज पांडेय ने खरीद-फरोख्त के आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने वोट किया है हम उनके लिए ही काम करते हैं। उन्होंने सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के आरोपों को नकार दिया और कहा कि राजनीति में आरोप लगते रहते हैं।
मुझे तो किसी ने पैकेज नहीं दिया है: राजा भैया
जनसत्तादल लोकतांत्रिक के नेता राजा भैया ने क्रॉस वोटिंग को वेलकम चेंज कहा है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे तो किसी ने पैकेज नहीं दिया है। मैंने भाजपा के पक्ष में वोट किया है। मुझे तो चवन्नी भी नहीं मिली है। दरअसल, अखिलेश यादव ने कहा था कि सुनने में आया है कि विधायकों से वोट लेने के लिए पैकेज डील की गई है।