Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश में भी हर दिन सियासत करवट बदल रही है। अब इंडिया गठबंधन से एक और दल दूर हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसको लेकर जानकारी दी है। दरअसल, अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन पर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, 22 में गठबंधन था, 24 में नहीं है। बाक़ी आप लोग समझदार हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी के बीच राज्यसभा चुनाव से ही अनबन बनी हुई थी। इन सबके बीच बुधवार को अपना दल कमेरावादी की तरफ से तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया गया। अपना दल कमेरावादी की तरफ से मिर्जापुर, कौशांबी, फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मिर्जापुर से प्रत्याशी उतार दिया था।
हालांकि, तीनों सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए कृष्णा पटेल ने कहा था कि वह इंडिया गठबंधन का अब भी हिस्सा हैं और इंडिया गठबंधन के तहत ही तीनों सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार रही हैं।