NDA सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही : राहुल गांधी

नई दिल्ली। पटना में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। विपक्षी नेता भी बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इधर, बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज मामले पर सियासत गरमा गई है। वहीं, अब राहुल गांधी ने इस मामले में एनडीए सरकार को घेरा है।

राहुल गांधी ने कहा, मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है। यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।

बता दें कि, बुधवार को पटना में बीपीएससी कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया। पुलिस कर्मियों नें सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारी छात्रों और छात्रों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। अभ्यर्थी 13 दिसम्बर को आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग कि सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button