अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढ़ने की कोशिश, रोकने पर की नारेबाजी, पुलिस ने हिरासत में लिया

अयोध्या। अयोध्या स्थित राम मंदिर में शनिवार को बेहद ही गंभीर मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश की लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद थाना रामजन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया।

थाने में पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं। उसकी पहचान कश्मीर को शोपिया निवासी अबू अहमद शेख (55) के रूप में हुई है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि की। वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वह कहां से और कैसे राम मंदिर में पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button