पटना। बिहार की कानून—व्यवस्था को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव अक्सर नीतीश सरकार पर हमलावर रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि,
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के ‘मंगलराज’ का अद्भुत आपराधिक नजारा देखिए। मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए है।
वहीं, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री और सारण से राजद प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने भी छपरा में वकीलों की हत्या को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, छपरा में कानून-व्यवस्था की स्थिति निरंतर बिगड़ती जा रही है, अधिवक्ता पिता-पुत्र के हत्यारों की अविलंब प्रशासन गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। भाई चंदन की हत्या के मामले में जारी जांच की प्रगति-रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जानी चाहिए। जांच के संदर्भ में नियमित मीडिया-ब्रीफिंग भी होनी चाहिए।