लखनऊ। युवाओं और छात्रों की आवाज बुलंद करने वाले युवा नेता शरद यादव को सामजवादी छात्र सभा में बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलने से छात्रों के साथ ही पार्टी के कार्यकताओं में भी खुशी की लहर है।
दरअसल, शरद यादव को सामजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारणी में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सामजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ इमरान की तरफ से इसका पत्र जारी किया गया है। इससे पहले वो शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय लखनऊ के छात्र के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ शकुंतला मिश्रा विश्वविधालय के छात्र छात्राओ ने मिठाई बाटकर ख़ुशी मनाई। साथ ही विधायक रविदास मेहरोत्रा ने शरद यादव को मिठाई खिलाकर कर बधाई दी। बता दें कि, शरद यादव अक्सर छात्रों के मुद्दे को लेकर अपनी बात मुखरता से रखते हुए दिखे हैं।