पंजाब : खन्ना में NH पर डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, टायर फटने से हादसा

पंजाब के खन्ना में बुधवार को नेशनल हाईवे पर डीजल से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी। 

सूत्रों के अनुसार, डीजल और पेट्रोल का टैंकर जालंधर से भरकर मंडी गोबिंदगढ़ सीमा पेट्रोल पंप पर जा रहा था। जैसे ही वह खन्ना ओवर ब्रिज के पास पहुंचा तो टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और टैंकर पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग करीब डेढ़ सौ से दो सौ मीटर तक फैल गई थी।

डीजल पेट्रोल के टैंकर में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। आग पर काबू पाने के लिए खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, समराला से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते ड्राइवर और क्लीनर वहां से निकल गए जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

मामले की सूचना मिलते ही खन्ना की एसपीडी प्रज्ञा जैन और एनएच के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। इससे दिल्ली-जालंधर हाईवे करीब डेढ़ घंटा जाम रहा। 

टैंकर पलटने से तेल पुल के नीचे तक चला गया जिससे आग भी ओवर ब्रिज के नीचे तक चली गई। वहां बिजली तारों में भी आग लग गई। हालांकि प्रशासन ने बिजली विभाग को सूचित कर बिजली कटवा दी थी। 

Related Articles

Back to top button