पटना। बिहार का सियासी समीकरण के लिए रविवार का दिन बेहद ही अहम रहने वाला है। कहा जा रहा है कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार रविवार आरजेडी से गठबंधन तोड़कर भाजपा के साथ फिर से सरकार बना लेंगे। इसको लेकर बीते दो दिनों से प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। वहीं, आरजेडी की तरफ से भी अपनी ताकत झोंक दी गयी है। कहा जा रहा है कि, आरजेडी भी इतरी आसानी से सत्ता से बाहर नहीं होगी। इन सबके बीच दोनों तरफ से बयानबाजी जारी है।
वहीं, राजद विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सांसद मनोज झा ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक हुई। हमारे पूरे विधानमंडल दल के लोग मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सभी नेताओं ने हाथ उठाकर समर्थन दिया है। उनका जो फैसला होगा वह सर्व मान्य होगा। मनोज झा ने स्पष्ट कहा कि हमारे नेता का निर्णय अंतिम होगा। वह जो भी निर्णय लेंगे हम सभी उनके साथ हैं।
बिहार में सियासी घमासान के सवाल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और सांसद ने कहा कि मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया में में जो कुछ चल खबरें चल रही हैं, वह सिर्फ एक बात है, इसके अलावा किसी ने कुछ नहीं कहा है। मीसा भारती ने कहा कि हमलोगों ने जनता के लिए काम किया और हम भविष्य में भी उनके लिए काम करते रहेंगे।