Poonam Pandey case: मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। एक दिन पहले ही पूनम पांडे के निधन की खबरें सामने आई थीं। पूरे दिन उनके मौत पर रहस्य बना रहा। न तो उनके परिवार की ओर से इसे लेकर कोई बयान दिया गया। न ही उनका शव कहीं दिखा। वहीं, अब एक दिन बाद ही पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर सामने आकर अपने जिंदा होने की बात कही। शनिवार को उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि उनका निधन नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि यह सब उन्होंने कैंसर से जागरुकता पैदा करने के लिए किया था।
पूनम पांडे के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोग इसे सुर्खियों में आने के लिए पूनम पांडे का हथकंडा बता रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब पूनम ने सुर्खियां बंटोरने के लिए कोई अजीबोगरीब हरकत की हो। इससे पहले भी उनके ऊपर नग्नता फैलाने से लेकर कई तरह के आरोप लग चुके हैं।
बता दें कि, बीते दिन पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था कि सर्वाइकल कैंसर के कारण अभिनेत्री का निधन हो गया है। हालांकि, शनिवार को अभिनेत्री ने खुद का एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर को गलत बताया और अपने बयान में जोड़ा, ‘मुझे खेद है कि मैं इस आंसू का कारण बनी और जिन लोगों को मैंने ठेस पहुंचाई है, उनके लिए मैं माफी चाहती हूं। मैं बातचीत में सभी को चौंकाना चाहती हूं।’ हम इसके बारे में पर्याप्त बात नहीं कर रहे हैं, जो कि सर्वाइकल कैंसर है। हां! मैंने अपने निधन की झूठी कहानी बनाई है… चरम मुझे पता है…लेकिन अचानक हम सभी सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात कर रहे हैं, है ना? यह एक ऐसी बीमारी है जो चुपचाप आपकी जान ले लेती है, और इस बीमारी को तुरंत सुर्खियों में आने की जरूरत थी। मुझे इस बात पर गर्व है कि मेरी मौत की खबर से मुझे क्या हासिल हुआ है।’