लखनऊ। यूपी पुलिस के चर्चित आईपीएस अमिताभ यश एडीजी ला एंड ऑर्डर बनाए गए हैं। अमिताभ यश यूपी एसटीएफ के साथ कानून व्यवस्था का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। आईपीएस अमिताभ यश के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं।
अमिताभ यश साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है। वह ठोकिया और ददुआ जैसे यूपी के कुख्यात डाकुओं के सफाए के लिए जाने जाते हैं।
आईपीएस अधिकारी अमिताभ यश की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती है। वो मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के हैं। एक जनवरी, 2021 को उन्हें यूपी एसटीएफ में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर तैनाती मिली। वे अब तक यूपी, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई एनकाउंटर ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा, कुछ साल पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के पीछे भी यूपी एसटीएफ की टीमें ही शामिल थीं।