India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 302 रन बनाई। जो रूट करियर का 31वां टेस्ट शतक भी पूरा कर चुके हैं।
रूट 106 और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए तीन विकेट डेब्यूटेंट आकाशदीप को मिले, जबकि मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। एक-एक सफलता अश्विन और जडेजा को मिली। भारत ने गेंदबाजी में पहली पारी में सारे रिव्यू गंवा दिए।
बता दें कि, इंग्लैंड की शुरूआत काफी खराब रही। लंच तक पहले सत्र में इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवाकर 112 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने पारी को संभाला। दूसरे सत्र में यानी चायकाल तक जो रूट और बेन फोक्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर उस सत्र में 86 रन जोड़े।
तीसरे सत्र यानी चायकाल के बाद सिराज ने टीम इंडिया की वापसी कराई। उन्होंने रूट और फोक्स की 113 रन की साझेदारी को तोड़ा। फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 47 रन बनाकर सिराज की गेंद पर कैच आउट हुए। वहीं, टॉम हार्टले 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा।