नई दिल्ली। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मोदी सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। सरकार का यह निर्णय एकतरफा था। इसमें कहा ये गया कि-सेना में भर्ती अग्निपथ योजना के माध्यम से की जाएगी। सेना की औसत आयु को कम और सेना का आधुनिकीकरण करना है।
सचिन पायटल ने कहा, जबकि मोदी सरकार ने इस योजना को पैसा बचाने के लिए शुरू किया। एक तरफ सरकार का कहना है कि हम डिफेंस एक्सपोर्ट से बहुत पैसा कमा रहे हैं, आत्मनिर्भर हुए हैं। ऐसे में अगर हम डिफेंस सेक्टर में इतने सक्षम हो रहे हैं, तो सरकार को हमारे सैनिकों के जीवन, उनके पेंशन और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए। अग्निपथ योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि ये सेना के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा, देश में करीब 2 लाख युवा हैं, जिन्हें चयनित किया गया लेकिन जॉइनिंग नहीं दी गई। सरकार G20 जैसे आयोजन, प्रधानमंत्री के हवाई जहाज, सेंट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट और उनके प्रचार पर करोड़ों रुपए खर्च कर सकती है। लेकिन केवल पैसा बचाने के लिए सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ करना देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बन सकता है। हमारा आग्रह है कि जिन युवाओं को चयनित किया गया था, उन्हें नौकरी दी जाए। कांग्रेस पार्टी देश के उन सभी युवाओं के साथ खड़ी है, जो सेना में अपना भविष्य देखते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा पिछले 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के सपनों और किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। युवाओं और किसानों के न्याय के मुद्दों को राहुल गांधी जी उठा रहे है क्योंकि युवाओं के सुनहरे भविष्य और किसानों की तरक्की से ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है।