India-England Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। ये मैच कई मायानों में बेहद ही अहम है। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के दौरान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन तोड़ सकते हैं।
दरअसल, अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। इससे पहले राजकोट में अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का 500 विकेट पूरा किया था, अब अश्विन के सामने अनिल कुंबले के नाम दर्ज 35 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। अश्विन अपने 99 टेस्ट मुकाबलों में अब तक 35 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर अनिल कुंबले की बराबरी कर चुके हैं। अब अगर आखिरी टेस्ट में एक और बार पांच विकेट लेने का कारनामा करते हैं तो वो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ो में मुथैया मुरलीधरन (67) बार, शेन वार्न (37) बार, रिचर्ड हार्डली (36) बार सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल वाले टॉप तीन गेंदबाज़ हैं।