सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को सीतापुर पहुंचे। जहां जिला कारागार में बंद आजम खान से मुलाकात की। जेल प्रशासन की मानें तो अखिलेश यादव को आजम से मुलाकात के लिए एक घंटे का समय दिया गया। लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि, आजम खान से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव रामपुर के प्रत्याशी के नाम का एलान कर देंगे।
बताया जा रहा है कि, अखिलेश यादव के साथ पूर्व विधायक अनूप गुप्ता व पूर्व एमएलसी आंनद भदौरिया जिला कारागार में गए।
इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, मोहम्मद आजम खान साहब के साथ अन्याय लगातार हो रहा है, ये Inhuman Activity है सरकार की। ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलेगा कि एक परिवार के लोगों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा हो।
साथ ही कहा, समय बहुत बलवान है और समय आएगा जब बीजेपी को भी जनता सबक सिखाएगी। जनता इंतजार कर रही है कि वोट डालने का मौका मिल जाए। मुख्यमंत्री को जेल भेजने से, न्यूज़ को कंट्रोल करने से इनकी जीत होने वाली नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, इलेक्टोरल बांड ने भारतीय जनता पार्टी की बैंड बजा दी है। क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? महंगाई कम हो गई? नौजवानों को नौकरी रोजगार दे दिया? क्या यूपी में लोग सुरक्षित हैं?