Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मुख्तार अंसारी के शव का आज पोस्टमार्टम हुआ, इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मुख्तार अंसारी का परिवार शव को लेकर गाजीपुर रवाना हो हुआ। इस दौरान तय रूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। गाजीपुर के एसपी ओमवीर सिंह की तरफ से कहा गया कि, मुख्तार के शव को शनिवार को सुबह की नमाज के बाद गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
बता दें कि, मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम काफी इंतजार के बाद दोपहर 2 बजे शुरू हुआ था। मुख्तार का शव आधी रात के बाद या अहले सुबह ही गाजीपुर पहुंचेगा। मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में दफन करने की तैयारी पूरी हो रखी है जहां बांदा से पहुंचने में तकरीबन आठ-नौ घंटे का समय लग सकता है। मुख्तार की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी जबकि परिवार वाले धीमा जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। डॉक्टरों ने कैमरे के सामने शव का पोस्टमार्टम किया।
इस रास्ते से होकर गुजरेगा काफिला
परिवार को शव मिलने के बाद 26 वाहनों का काफिला पुलिस सुरक्षा में गाजीपुर के लिए निकल गया है। बांदा, चित्रकूट और वाराणसी होते हुए मुख्तार का शव गाजीपुर पहुंचेगा। जेल में बंद दूसरे बेटे अब्बास अंसारी की तरफ से पेरोल की अर्जी को हाईकोर्ट ने सुनने से मना कर दिया है।