नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट का राजनीतिक गणित बदलता दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां से कृपाशंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को चुनावी मैदान में उतर कर भाजपा का गेम बदलने की कोशिश की। बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवार में बदलाव कर दिया है।
पहले मायावती ने इस सीट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को चुनावी मैदान में उतारा। इसके बाद मायावती ने उनका टिकट काटकर निवर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को एक बार फिर टिकट दे दिया। इन सबके बीच धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक बातचीत के बाद फैसला लेने की बात कही थी।
माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी से शिष्टाचार भेंट. pic.twitter.com/ttOOkaMbaO
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) May 15, 2024
इसी क्रम में मंगलवार को धनंजय सिंह ने भाजपा के समर्थन का एलान कर दिया। वहीं, अब उनकी पत्नी श्रीकला सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। उन्होंने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। वहीं, अब उनके भाजपा में शामिल होने की बात कही जा रही है।