लोकसभा में नेता विपक्ष बनें राहुल गांधी, सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस की कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने को लेकर प्रस्ताव प्रास किया है। संगठन के प्रभारी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने की अपील की। संसद के अंदर इस कैंपेन को लीड करने के लिए राहुल जी सबसे सही व्यक्ति हैं।’ वेणुगोपाल से पूछा गया कि इस प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी की क्या प्रतिक्रिया रही? उन्होंने बताया, ‘इस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह विचार करेंगे।’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, ‘मैं आपका ध्यान इस तथ्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा जहां—जहां भी गई, हमने वहां कांग्रेस पार्टी के वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या में वृद्धि देखी।

कांग्रेस की CWC बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए। यही सबकी मांग है और यही कांग्रेस को मजबूती देगी।’ मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, ‘जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश पूरी की है। आज कांग्रेस पार्टी उनसे गुजारिश करती है कि वो देश की आवाज सदन में उठाएं।’ वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सबने यही बोला है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनें। यही होना भी चाहिए।

Related Articles

Back to top button