मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन को झटका, खुजराहो सीट से सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, जानिए क्या बोले ​अखिलेश यादव

Lok Sabha election 2024: मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। समाजवदी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त हो गया है। नामांकन निरस्त होने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।

Related Articles

Back to top button