सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दर्ज हुई एफआईआर, अगवा कर मारपीट का लगा आरोप

अयोध्या। अयोध्या से सपा सांसद अवेधश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं हैं। अजीत प्रसाद पर युवक को अगवा करके मारपीट करने का आरोप लगा है। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि, उपचुनाव में सपा से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों में अजीत प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है।

दर्ज एफआईआर में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली निवासी रवि तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के अंकवारा निवासी शीतला प्रसाद की जमीन बेचने के एवज में उन्होंने एक लाख रुपये शीतला प्रसाद को दिए थे। यह जमीन उन्होंने सांसद के पुत्र अजीत प्रसाद और राजू यादव को बैनामा करवा दिया। एक लाख रुपये का चेक अजीत प्रसाद ने उन्हें दिया था।

21 सितंबर को वह सिविल लाइन में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास खड़े थे। तभी सांसद पुत्र अजीत प्रसाद, सिपाही शशिकांत राय और राजू यादव पहुंचे और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया, उनसे मारपीट भी की और कुछ दूर ले जाकर उन्हें छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button