नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। संजय सिंह ने कहा, देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री केजरीवाल जी की बीजेपी सरकार द्वारा गिरफ़्तारी सरासर ग़ैरकानूनी थी। केंद्र की BJP सरकार ने केजरीवाल जी को गिरफ़्तार कर दिल्ली सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था।
उन्होंने आगे कहा, BJP की जांच एजेंसियों ने केजरीवाल जी को बिना LG और गृह मंत्रालय की मंज़ूरी के गिरफ़्तार किया था। दिल्ली वाले इस अवैध गिरफ़्तारी का ज़वाब इस विधानसभा चुनाव में देंगे। MHA के लोग स्वीकार कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जी को बिना मंजूरी के गिरफ़्तार किया गया था। अब यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ झूठा और फ़र्ज़ी मामला बनाकर उन्हें अवैध रूप से जेल में रखा गया।
इसके साथ ही कहा, अरविंद केजरीवाल जी ने पहले भी अपनी सभी गारंटियां पूरी की हैं और इस बार भी वह ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2,100 देंगे और ‘संजीवनी योजना’ के तहत बुजुर्गों का प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ़्त इलाज़ करायेंगे।