Bus Accident: हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिरी, चार की मौत, सीएम ने जताया घटना पर दुख

भीमताल। उत्तराखंड के भीमताल के पास बस दुर्घटना में एक दर्दनाक घटना हुई है। बस में करीब 27 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट गई थी। कई लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में 4 लोगों के मरने की खबर सामने आई है।

भीमताल के पास हुए रोडवेज बस में 20 से 27 लोग सवार बताये गए हैं। रोडवेज की यह बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। हादसे के बाद बस लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में चार लोगों के मरने की खबर सामने आई है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।

इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button