
सिंगूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के सिंगूर में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उनका लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, कल मैं मालदा में था और आज यहां हुगली में आप सभी के बीच आने का सौभाग्य मिला है। विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास, इस लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही है। कल और आज के कार्यक्रम इसी संकल्प को और मजबूत करने वाले हैं।
कल पश्चिम बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन प्रारंभ हुई है, बंगाल को करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी मिली हैं, आज 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं। इनमें से एक ट्रेन तो मेरे संसदीय क्षेत्र काशी की बंगाल से कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। इसके अलावा दिल्ली और तमिलनाडु के लिए भी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुई हैं। पश्चिम बंगाल की रेल कनेक्टिविटी के लिए बीते 24 घंटे अभूतपूर्व रहे हैं। शायद गत 100 साल में 24 घंटे में इतना काम नहीं हुआ होगा।
उन्होंने आगे कहा, बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम… हुगली और आसपास के इलाकों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा। इससे कोलकाता शहर में ट्रैफिक और logistic का दबाव कम होगा। गंगा जी पर जो जलमार्ग बना है, उसके जरिए कार्गो मूवमेंट और बढ़ेगा। आज भारत में हम multi-modal connectivity और green mobility पर बहुत बल दे रहे हैं। Seamless transportation संभव हो सके… इसके लिए port, नदी जलमार्ग, highway और airports… इन सभी को आपस में कनेक्ट किया जा रहा है। इससे logistic cost और transportation में लगने वाले समय में कमी भी आ रही है।



