लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रद्द हो गई है। परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यार्थियों ने जमकर खुशी मनाई। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। अखिलेश यादव यादव से लेकर राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने इसे छात्र शक्ति की बड़ी जीत बताई है।
छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2024
उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई।
संदेश साफ है – सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है।
जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।#YuvaNYAY#UPP_REEXAM
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है-सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।