लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान: पीएम मोदी बोले-गुड गवर्नेस के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ हम चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव की तारीखों के एलान के बाद ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट में लिखा है कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ चुका है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि हम भाजपा-एनडीए के लोग चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी सेवाओं और गुड गवर्नेस के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ हम चुनाव में लोगों के बीच जाएंगे।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि, लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।

साथ ही लिखा कि, आज हर भारतीय ये अनुभव कर रहा है कि एक ईमानदार, दृढ़-संकल्पित और मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार कितना कुछ कर सकती है। इसीलिए, हर देशवासी की हमारी सरकार से अपेक्षाएं भी बढ़ी हुई हैं। इसीलिए, आज भारत के हर कोने से और समाज के हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार, 400 पार!

Related Articles

Back to top button